रादौर, 14 मई (कुलदीप सैनी) : शहर में चोरों के होंसले बुलंद है। चोर अब दिन दिहाड़े बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शनिवार को चोरो ने सरकारी अस्पताल रादौर में दवाई लेने आए एक व्यक्ति की साईकिल चोरी कर ली हैं। गांव पलाका निवासी ग्रामीण जयसिंह ने बताया कि वह शनिवार सवेरे साईकिल पर सरकारी हस्पताल रादौर में अपनी व अपने पौते की दवाई लेने आया था ओर वह अपना साईकिल हस्पताल परिसर में ताला लगाकर खड़ी करके दवाई लेने अंदर चला गया। लेकिन जब वह दवाई लेकर वापिस आया तो उसका साईकिल वहां से गायब था उसने इधर-उधर तलाश की लेकिन उसे उसकी साईकिल नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।