रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जुब्बल गांव की आंगनवाड़ी से दो अज्ञात बाइक सवार युवक आटे की टंकी चुरा कर फरार हो गए। चोरों की तस्वीरें एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमे दो अज्ञात युवक बाइक पर टंकी को रखकर ले जाते दिखाई दिए है। आंगनवाड़ी वर्कर सुषमा ने बताया कि वह आंगनवाड़ी केंद्र में अपना कार्य कर रही थी और हेल्पर गांव में बच्चे छोड़ने गई हुई थी। जब वह रसोई में गई तो देखा की वहां से आटे की टंकी गायब थी। आसपास पता किया तो कुछ बच्चों ने बताया कि दो युवक बाइक पर टंकी को रखकर अपने साथ ले गए। आंगनवाड़ी वर्कर सुषमा ने चोरी की घटना की पुलिस में शिकायत देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।