रादौर, 1 जून (कुलदीप सैनी) : किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले किसानों को भाकियू द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कलेसरा गांव के किसानों का आंदोलन में सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है। फसलों के आयात पर रोक और पेस्टिसाइड के दाम बढ़ाकर किसान की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध पूरे देश को इकट्ठा कर बड़ा आन्दोलन लड़ने की जरूरत है। इस मौके पर संजू गुंदियाना, निर्मल सिंह कलेसरा, संदीप टोपरा, रोशन अमलोहा, मोनू धानपुरा, नवजोत, बलवंत, सतपाल दौलतपुर, दिप्पा दौलतपुर, सुरेश नंबरदार, गुरचरण, चमनलाल आदि किसान उपस्थित रहे।