रादौर – आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाला जागरूकता मार्च 

40
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) :  आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उपमंडल के गांव पलाका के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चों ने मुख्याध्यापिका इंदिरा देवी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर जागरूकता जागरूकता मार्च निकाला गया। इस मौके पर मुख्याध्यापिका इंदिरा देवी ने बच्चों को देश के प्रति ईमानदार और देशभक्त होने का आह्वान किया और कहा की देश को आगे बढ़ाने में शिक्षा कितनी जरूरी है और सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। मौके पर कमलेश देवी,शीला रानी,सोनिया,सुमन,सालिंद्रो आदि यात्रा में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here