रादौर, 4 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला उन्हेड़ी के छात्रों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूल के अध्यापकों व आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल इंचार्ज बीनू शर्मा ने की। तिरंगा यात्रा स्कूल परिसर से शुरू होकर गांव की गलियों से होती हुई वापिस स्कूल परिसर पहुंची। इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और गांव के माहौल को देशभक्ति के माहौल में रंग दिया। इंचार्ज बीनू शर्मा ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके है। इसलिए इस वर्ष अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत ही आज यह तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी के पर्व को याद किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों को देश की आजादी व देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर संजीव कुमार, मैनपाल, सविता रानी, सोनिया, गुलशन कुमार, मुकेश, रीता व आंगनवाड़ी वर्कर विमला देवी, मंजू रानी, सुशीला, भागवंती, बबली देवी इत्यादि मौजूद रही।