रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के एससी सैल की सभा गांव सभापुर में हुई। सभा की अध्यक्षता एससी सेल के जिला अध्यक्ष सुदेश सभापुर ने की। इस सभा में नॉर्थ जोन के एस सी सेल के अध्यक्ष डॉक्टर कपूर सिंह बतौर मुख्य अतिथि अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर कपूर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी कम समय में दिल्ली राज्य मे और पंजाब राज्य मे प्रचंड बहुमत से एक ईमानदार सरकार बना चुकी है अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी ही देश की जनता के सामने एक ईमानदार विकल्प है। उन्होंने कहा कि आने वाले हिमाचल के चुनाव में और गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना शानदार प्रदर्शन करेगी। मौके पर चौधरी बीर लाल, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति, रामेश्वर, मायाराम, सूरजभान, देशराज, ललितेश, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे
-
Read Also| रादौर – उमस भरी गर्मी से बिगड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या