रादौर, 5 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव रतनगढ़ माजरा में मंगलवार की शाम आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आप पार्टी के नेता सतीश शर्मा धौडंग ने शिरकत की। इस अवसर पर कई लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल हुए लोगों को आप नेता सतीश शर्मा धौडंग ने पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सतीश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में ढाई लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। जिसका श्रेय आम आदमी पार्टी की बेहतर शिक्षा नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद पार्टी अब हरियाणा में अपने संगठन को मजबूत करने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज प्रदेश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा और प्रदेश में पार्टी की सरकार बनना तय है। इस अवसर पर विकास काम्बोज,प्रवेश, राजकुमार, वेदप्रकाश, महेंद्र लाठर, कपिल पंडित करहेड़ा,विशाल पोसवाल,सुरेंद्र काम्बोज,यादविंदर बापा, पारस आदि मौजूद रहे।