रादौर, 24 मार्च (कुलदीप सैनी) : शहीद उधम सिंह काम्बोज धर्मशाला में वीरवार को आरएमपी चिकित्सकों का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल सैनी ने की। इस मौके पर आरएमपी चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ साथ एक दिन रसायनमुक्त जीवन जीने की भी शपथ ली। वही कार्यक्रम में आरएमपी चिकित्सकों ने सरकार से हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का पुनर्गठन कर उन्हें पंजीकृत किये जाने की मांग की। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने आरएमपी चिकित्सकों की पंजीकृत किये जाने की मांग को जायज बताते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कई बार कानूनी पेचीदगियां भी आड़े आ जाती है, लेकिन फिर भी सरकार का इस बारे सकरात्मक रुख है। वही उन्होंने कार्यक्रम में आरएमपी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नशे को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने संबंधी ली शपथ को भी एक अच्छी पहल करार दिया। वही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही सभी लोगों को एक दिन रसायन मुक्त जीवन जीने संबंधी संकल्प भी करवाया गया। इस अवसर पर आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले शासन में आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को पंजीकृत करने के लिए हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन किया था, जिसके माध्यम से आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को पंजीकृत किया जाना था। लेकिन विधानसभा चुनाव व बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह कार्य अटक गया। लेकिन अब एसोसिएशन प्रदेशभर में बैठकों का आयोजन कर सरकार से इस बोर्ड को पुनर्गठन किये जाने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि आरएमपी चिकित्सकों ने सभी चुनाव में भाजपा का साथ देकर विजय दिलवाने में अहम भूमिका अदा की है। इसलिए उनकी मांग है की सरकार बोर्ड का गठन कर आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों की लंबित मांग को पूरा करें। इस अवसर पर देशराज काम्बोज, मायाराम, तिलकराज, कुलदीप सिंह, सुरेश कश्यप, जरनैल सिंह, हीरालाल, महेंद्र,मोहन प्रजापत, मामचंद, जयकुमार, सतीश धीमान, सर्जन सैनी, संजीव कश्यप, अमित खेड़की आदि उपस्थित रहे।