रादौर,16 मार्च (कुलदीप सैनी) : हरियाणा में एक बार फिर आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को पंजीकृत करने का मामला तेज हो सकता है। इसके लिए आरएमपी एसोसिएशन प्रदेशभर में जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन कर रणनीति बनाएगी। जिसकी शुरुआत 24 मार्च को रादौर में होने वाली जिला स्तरीय बैठक से की जाएगी। बुधवार को इस बारे रादौर में पत्रकारों से बातचीत में आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले शासन में आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को पंजीकृत करने के लिए हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड का गठन किया था, जिसके माध्यम से आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों को पंजीकृत किया जाना था। लेकिन विधानसभा चुनाव व बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह कार्य अटक गया। लेकिन अब एसोसिएशन प्रदेशभर में बैठकों का आयोजन कर सरकार से इस बोर्ड को पुनः गठित किये जाने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि आरएमपी चिकित्सकों ने सभी चुनाव में भाजपा का साथ देकर विजय दिलवाने में अहम भूमिका अदा की है। इसलिए उनकी मांग है की सरकार बोर्ड का गठन कर आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सकों की लंबित मांग को पूरा करें। इस अवसर पर डा. देशराज कांबोज, डा. तारा चंद, संजीव कश्यप, मायाराम टोपरा, बक्शीश सिंह आदि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – घाट के ठेकेदार के साथ हाथापाई व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 2 के खिलाफ केस दर्ज