रादौर – आसमानी बिजली गिरने से जला ट्रांसफार्मर, गहराया पेयजल संकट  

117
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) :क्षेत्र में बुधवार को तेज हवाओं के बाद आई बरसात के बाद लोगों कई दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वही बरसात से धान की फसल को भी फायदा पंहुचा है। लेकिन जठलाना थाना क्षेत्र के गांव लक्सीबांस के ग्रामीणों के लिए यह बरसात आफत लेकर आई। बरसात के दौरान आसमानी बिजली गिरने से गांव में लगा जलापूर्ति विभाग का ट्यूबवेल जल गया।  जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली निगम व जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। आरोप है कि सूचना के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया गया। जिससे गांव में पेयजल संकट छा गया। ग्रामीण सतीश कुमार, मेम सिंह, दरबार सिंह व राजकुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जलापूर्ति विभाग के ट्यूबवेल पर रखा ट्रांसफार्मर आसमानी बिजली गिरने से जल गया। सूचना उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। लेकिन शाम तक भी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ट्रांसफार्मर जलने से गांव में पेयजल संकट छा गया। ग्रामीणों को खेतों में लगे ट्यूबवेलों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं मामले को लेकर जब जलापूर्ति विभाग के एसडीओ रवि नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जला ट्रांसफार्मर बिजली निगम को ठीक करना है। अगर ट्रांसफार्मर से आगे बिजली सप्लाई खराब होती है तो वह कार्य उनके अधीन आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here