रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर में सोमवार को महान क्रांतिकारी शांति घोष पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इंकलाब मंदिर टीम के सदस्यों ने इंकलाब मंदिर के संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह की अगुवाई में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वरयाम सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी वीरांगना शांति घोष उस समय के प्रसिद्ध दीपाली संघ की सदस्य थीं। आजादी की लड़ाई में उनका संघर्ष सुनकर लोग आज भी दाँतों तले ऊँगली दबा लेते है। इस अवसर पर गुरुनुर सिंह, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, शेर सिंह मलिक,गुरुमुख सिंह, विजय ,दीपक, सोनु,अवतार सिंह आदि ने भी इन्कलाब मंदिर पहुच कर क्रांतिकारी वीरांगना को नमन किया।
-
Read Also| रादौर -राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने की सरकार विरोधी नारेबाजी