रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) : इंकलाब मंदिर गुमथला राव में शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिवस मनाया गया। मंदिर संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि चंद्रशेखर आजाद का नाम आज स्वर्ण अक्षरो में दर्ज है। देश की आजादी के लिए उन्होंने जो बलिदान दिया उसी से देश की आजादी की कहानी लिखी गई थी। शहीदो के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि जिन शहीदो ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी उनका सम्मान किया जाए और अन्य लोगों को भी उनके जीवन व बलिदान के बारे बताया जाए। शहीदो को दिया जाने वाला सम्मान ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। हमें शहीदों के बलिदान व शौर्य को हमेशा याद रखना चाहिए।