रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर की प्रधानाचार्या पूजा कांबोज शनिवार 14 मई को मेरठ में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में भाग लेकर प्रेरक वक्ता व् आत्म उपचारक के रूप में बुद्धिजीवी वर्ग को आत्म जागृति शीर्षक पर संबोधित करेंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एस्थेटिक्स इंटरनेशनल की ओर से मई में आयोजित होने वाली चौथी इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में वह इस शीर्षक के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि जीवन में जब व्यक्ति कोई मुकाम हासिल कर लेता है और उसके पास फिर कुछ हासिल करने के लिए न बचा हो या उसकी इच्छाशक्ति खत्म हो गयी हो तो उस इंसान में आत्म जागृति के प्रभाव से उसके जीवन का उद्देश्य फिर से जीवित किया जा सकता है, ताकि वो अपने बचे हुए जीवन को उसी ऊर्जा व उसी उमंग उत्साह के साथ जी सके। वहीं जीवन के वास्तविक उद्देश्य को हासिल कर सके। गौरतलब है कि इस इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में 17 देशों के व्यवसायी, फिल्मी जगत, अध्यात्म, शिक्षा व् सामाजिक क्षेत्र के वो दिग्गज लोग श्रोता के रूप में हिस्सा लेंगे, जो अपने संबंधित क्षेत्र में एक मुकाम को हासिल कर चुके हैं और अब जीवन का वास्तविक उद्देश्य हासिल करने के उद्देश्य से आत्म जागृति का अनुभव करना चाहते हैं व उसे जीवन में अपनाना चाहते हैं।