रादौर – इंडियन पब्लिक स्कूल में हुआ शिल्पकला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

28
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 1 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) :  इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को शिल्पकला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने विज्ञान व शिल्पकला प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल व कलाकृतियां बना अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की खूब सराहना की।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश मेहता ने कहा कि स्कूल में इस तरह की रचनात्मक प्रदर्शनी समय-समय पर आयोजित की जाएगी। इस प्रकार की प्रदर्शनी से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को 3 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने इस आयोजन के लिए स्कूल के विज्ञान व कला अध्यापक की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here