रादौर – इंडियन पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान 

71
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 26 जुलाई (कुलदीप सैनी) : इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकेडऱी स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक ईश मेहता ने की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक ईश मेहता ने बताया कि स्कूल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा है। कक्षा दसवीं में माही चानना ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि हुनर ने 95.2 प्रतिशत, दीपांशु ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कक्षा 12वीं में साईंस की छात्रा जानवी ने 93 प्रतिशत से अधिक, अर्पित ने 89 व खुशी ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि यह केवल छात्रों की सफलता नहीं है बल्कि प्रत्येक अध्यापक व उनके अभिभावकों की भी सफलता है। जिन्होंने समय समय पर छात्रों को इस प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों ने साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा है तो कुछ भी असंभव नहीं है। बस हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here