रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर में तीज का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। नर्सरी से कक्षा छठी तक के बच्चों ने नृत्य, खेल व भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। सातवीं व आठवीं कक्षा के बच्चों ने मेंहदी व कलात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने झूला झुलकर त्योहार का आनंद लिया। कक्षा तीसरी से खुशी प्रथम, रीतिका दूसरे व अवदीप तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा चौथी में हिमांशी प्रथम, यशवी दूसरेव तृषा ने तीसरा स्थाना प्राप्त किया। कक्षा पांचवी में रूहानी प्रथम, उदेश्य दूसरे व फलक तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा छठी में माही प्रथम, नुरानी दूसरे व देवांश तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में यशवी प्रथम, रवनीत दूसरे व श्रुति तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में कशिश प्रथम, मानवी दूसरे व गौरव तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को स्कूल प्रधानाचार्य ईश मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ईश मेहता ने कहा कि इस स्कूल में समय समय पर इस प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है। इससे बच्चों को कुछ नया सिखने को मिलता है साथ ही उनके ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। बच्चों को अपने त्योहारों के बारे जानकारी मिलती है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।