रादौर – इनेलो सुप्रीमो 31 को विधानसभा के कई गांव में करेंगे बैठकों को सम्बोधित – सर्वप्रिय

84
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 29 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 31 अगस्त को हल्के के विभिन्न गांवो का दौरा कर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठकों को संबोधित करेंगे। इनेलो हल्का प्रधान सर्वप्रिय जठलाना ने बताया कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में पार्टी की रैली है। रैली को सफल बनाने के लिए इनेलो सुप्रीमो हल्के का दौरा कर लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता देंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य भी करेगें। इनेलो सुप्रीमो उस दिन सुबह 10 बजे ऊंचा चंदना के शिव फार्म, साढ़े 11 बजे बुबका के मैरिज पैलेस, साढ़े 12 बजे जठलाना की अग्रवाल धर्मशाला, 3 बजे तिगरा के राधा कृष्ण मंदिर, साढ़े 4 बजे कुंजल कंबोयान के सामुदायिक केंद्र, साढ़े 5 बजे फर्कपुर, शाम साढ़े 6 बजे कांसापुर के भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र में पहुंचेगें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला के विचार सुने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here