रादौर, 21 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव जुब्बल स्थित एक ईंट भट्ठे पर से चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने ईंट भट्ठे के मालिक की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। ईंट भट्ठे के मालिक मामचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 मार्च की रात को चोरों ने न्योरिया ब्रिक्स भठ्ठा कंपनी जुब्बल के स्टोर से 55 टब, 2 सिलेंडर, 2 लिनका व अन्य लोहे का सामान चुरा लिया है। जिससे उनको लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है।