रादौर, 23 मार्च (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के शहीदी दिवस पर अनेक जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर में शहीदी दिवस पर आजादी के मतवालों की प्रतिमाओं पर इंकलाब मंदिर की टीम द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने केंद्र सरकार से देश की आजादी के लिए निस्वार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। वही रादौर के अस्पताल रोड पर नगर पालिका रादौर ले वाइस चेयरमैन रोशन लाल सैनी ने भी अपने प्रतिष्ठान पर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वही पुराने कमेटी चौक के नजदीक भी समाजसेवी प्रेम स्वरूप गुलाटी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पीएस गुलाटी ने कहा कि वो कौमे मिट जाती है, जो अपने पूर्वजों को भूल जाती है। इसलिए हमें वीर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
-
Read Also| रादौर – बापा गांव में आशियाना मुहिम के तहत डेरा प्रेमियों ने एक गरीब परिवार का बनाया मकान