रादौर, 5 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है साथ ही साथ परेड की भी तैयारी करवाई जा रही है। इसमें राजकीय और निजी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं ,जो कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की तैयारी करवा रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल बालकिशन, प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार ,राकेश पांचाल, पवन कुमार ,मोनिका रानी, रजनीश कुमार ,प्रवेश कुमार,नैब सिंह बेनीवाल,हरि हरभजन ,विकास जैन आदि मौजूद रहे।