रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : रविवार की दोपहर को शहर के मेन बाजार से पैदल गुजर रही एक ग्रामीण महिला का दिन दहाडे जबरन मोबाइल व पर्स छीनने के मामले को रादौर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हुए दोनो युवकों राहुल व शिवचरण निवासी गुमथला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राहुल को रविवार की शाम को और शिवचरण को सोमवार की तड़के गांव गुमथला से गिरफ्तार किया। मामले को लेकर सीआइए की टीम गिरफ्तार किए गए युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है। वारदात में शामिल युवक नशे के आदी बताए जा रहे है।
रादौर में रविवार को वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवकों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों युवकों की पहचान की। बाइक सवार युवक गांव गुमथला के रहने वाले है और युवकों ने जिस महिला का पर्स व मोबाइल छीना है, वह महिला भी गांव गुमथला की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि स्मैक के नशे में बाइक सवार युवकों ने अपने गांव की महिला का पर्स व मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया। उधर रादौर पुलिस ने गांव गुमथला की प्रभावित महिला की शिकायत पर दोनो युवकोंं के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार वह किसी काम से दामला गई थी। दोपहर को लगभग 3 बजे वापिस अपने गांव गुमथला जाने के लिए वह पैदल मेन बाजार रादौर से गुजर रही थी। तभी 2 युवक जबरन उसका मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गए। उसने कुछ समय पहले ही 10 हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। वहीं उसके पर्स में लगभग 850 रुपये थे।