रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव बकाना में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई के कार्य में लगे मनरेगा मजदूरों को पिछले एक महीने से कार्य की राशि नहीं मिल पा रही है। जिससे खफा मजदूर बीडीपीओं कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मजदूरों ने उनका मेहनताना जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की। मजदूरों से बातचीत करने के लिए अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी दिलावर सिंह मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बातचीत की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मजदूरी खाते में डलवा दी जाएगी। जिस पर वह शांत हुए।
मनरेगा मजदूर मनीष, कृष्ण कुमार, मलकीत कुमार, रोहतास, कुशमपाल, सुरेश पलाका, बलदेव सिंह, राजकुमार, सतपाल, राहुल, अनीता, मेवा रानी, सुमन, काजल, रजनी, राजरानी, जीतो देवी, सीता आदि का कहना है कि पिछले एक महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है। जिसके लिए वह कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे है। मजदूरी न मिल पाने के कारण उन्हें अपने परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी कोई भी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मजदूरी उन्हें दी जाए।