रादौर, 25 मार्च (कुलदीप सैनी) : अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर ने तहसील रादौर का औचक निरीक्षण किया। एडीसी के अचानक तहसील कार्यालय में पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एडीसी ने कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। मौके पर गैर- मौजूद कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। इस दौरान एडीसी रंजीत कौर ने तहसील में आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं व कार्यालय में कार्य प्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान एडीसी रंजीत कौर ने तहसील परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया। साफ सफाई में कमी होने पर नायब तहसीलदार को सफाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में जो भी आमजन अपने काम से आता है, कम से कम उनके बैठने, पानी, व शौचालयों की साफ सफाई अवश्य होनी चाहिए। तहसील कार्यालय में वृद्ध, महिलाएं व हैंडीकेप लोग आते है, जिनके बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।