रादौर – एमएलएन कॉलेज में आयोजित शिविर में हुआ 149 यूनिट रक्त एकत्रित

25
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 सितंबर (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कालेज में 26 वें रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। रक्तदान मेले का शुभारंभ मुकंद शिक्षण संस्थाओं चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि प्रबंधक पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा वशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक ने की। रक्तदान मेले में 149 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी को बचाने में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास की टीम व छात्रों ने विशेष योगदान दिया है। मौके पर डॉ माला शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here