रादौर, 31 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ आज हवन यज्ञ से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों ने हवन में आहुतियां डाली। इसके बाद नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक कौशिक ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रबंध समिति के महासचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रबंधन समिति होनहार व जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य डॉ अजय शर्मा, प्रमोद बंसल, बालकिशन व कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सहित अनेक विद्यार्थी भी उपस्थित थे।