रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रादौर में भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय जल तथा बाघ संरक्षण था | कक्षा छठी से आठवीं की प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण था जिस पर बच्चों ने भाषण दिया जिसमें प्रथम स्थान सातवीं कक्षा की स्मृति, द्वितीय स्थान आठवीं कक्षा के हिमांशु तथा तृतीय स्थान सातवीं कक्षा के दीवांशु ने प्राप्त किया | कक्षा नौवीं तथा दसवीं का विषय बाघ संरक्षण था जिस पर बच्चों ने पोस्टर बनाएं जिनमें प्रथम स्थान नौवीं कक्षा की आस्था, द्वितीय स्थान नौवीं कक्षा के हिमांशु तथा तृतीय स्थान नौवीं कक्षा के पारस ने प्राप्त किया | इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालकृष्ण जी भी उपस्थित थे जिन्होंने विजेताओं को बधाई दी व उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया | इस प्रतियोगिता के इंचार्ज हिमानी व ज्योति मेहता थे |