रादौर,16 मार्च (कुलदीप सैनी) : त्रिवेणी चौक पर बुधवार की शाम को एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से कार में सवार चालक जय भगवान निवासी उत्तर प्रदेश बाल बाल बच गया। सूचना मिलने पर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कार के चालक जय भगवान ने बताया कि वह किसी काम से कुरुक्षेत्र जा रहा था। तभी त्रिवेणी चौक के पास एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।