रादौर, 10 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : शादी समारोह से लौट रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक से घर वापिस लौट रही थी। मामले की सूचना मिलने पर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव भगवानपुर निवासी करीब 36 वर्षीय महिला रीना देवी अपने पति हरविंद्र के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। वहां से जब वह बाइक पर घर लौट रहे थे तो एसके मार्ग पर एसआर पेट्रोल पंप के पास वह बाइक से उछलकर अचानक सड़क पर गिर गई। पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे रीना की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।