रादौर – ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ छात्र का चयन

13
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : ग्लोब रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी नाचरौन के छात्रों ने जी लैबोरेट्रीज करनाल में ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के हैड ऑफ ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर भूपिंद्र सिंह ने की। कंपनी के एचआर मैनेजर समीर गाबा ने छात्रों का इंटरव्यू लिया। शॉर्टलिस्ट किए गए 8 छात्रों में से पंकज कुमार बी फार्मेसी फाइनल ईयर का चयन हुआ। जिसे कंपनी की ओर से ऑफर लेटर दिया गया। संस्थान के चेयरमैन सीए एसके जिंदल, वाइस चेयरर्पसन इंदु जिंदल, ग्रप डायरेक्टर प्रो आरएस शर्मा, प्रिंसिपल डॉ पूजा अरोड़ा, एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्य अग्रवाल ने छात्रों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here