रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : किसान मजदूर संगठन पूरन की ओर से ऑर्गेनिक कृषि के लिए उन्हेड़ी गांव में किसान जागरूक कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सियानंद राणा ने की। कार्यक्रम में पूर्व जिला बागवानी अधिकारी डॉ रमेश पाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को देशी गाय को पालने व उसके गोबर से खाद तैयार करने की विधि बताई गई। किसानों को ऑर्गेनिक कृषि पर जोर देने को कहा। इस अवसर पर गुरनाम सिंह सैनी, नितिन कौशिक, कर्णवीर राणा, सुमेर सैनी, कुलदीप राणा, कान सिंह व रणवीर सैनी इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – तावडू डीएसपी हत्या मामले के बाद हरियाणा में फिर तेज हुई अवैध खनन की CBI से जांच की मांग