रादौर, 3 फरवरी (कुलदीप सैनी) : सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में दस्तक दी और खनन सामग्री से भरे दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। वहीं टीम ने ट्रकों पर एक लाख 34 हजार का जुर्माना किया। टीम की सूचना जैसे ही चालकों को लगी चालक के हड़कंप मच गया। जब तक टीम क्षेत्र में रही ओवरलोड वाहन चालक पल पल की जानकारी जुटाते रहे। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एरिया में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन गुजर रहे है। जिस पर उन्होंने टीम का गठन कर रेड की। इस प्रकार की रेड आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2 ट्रको पर एक लाख 34 हजार का जुर्माना लगाया गया।