रादौर, 11 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ओवरलोड वाहन चालको पर कार्रवाई करने के लिए विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंची। टीम के सदस्यों ने इस दौरान 5 वाहनों के चालान कर उन पर करीब एक लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। वहीं विभाग की टीम के क्षेत्र में पहुंचने पर ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे छोड़कर वहां से इधर उधर भाग लिए ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। बता दे कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की भरमार है। दिन हो या रात ओवरलोड वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। यह कई बार दुर्घटना का कारण भी बन चुके है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग कई बार इन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर चुके है। आरटीओ सुभाष चंद्र ने बताया कि पूरे जिले में ओवरलोड वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभाग की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में जाकर वाहनों के चालान कर उन पर हजारों रुपए जुर्माना लगा रही है। आज विभाग की टीम ने क्षेत्र में 5 वाहनों पर जुर्माना लगाया है। विभाग की ओर से ओवरलोड वाहनों पर हर दिन लाखों का जुर्माना लगाया जा रहा है।