रादौर – औरंगाबाद स्थित नामचर्चा घर में गुरु पूर्णिमा पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

41
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : औरंगाबाद स्थित नामचर्चा घर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में संगत ने भाग लिया। इस दौरान स्क्रीन के माध्यम से यूपी के बरनावा आश्रम से लाईव कार्यक्रम के तहत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने नामचर्चाघर औरंगाबाद में मौजूद साधसंगत से रूबरू हुए। डेरे की ओर से करवाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यो में गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बढ़ोतरी करते हुए दो नए कार्याे का जोड़ा गया। अब मानवता भलाई के कुल 142 कार्य हो गए हैं। नए शुरू किए गए कायों के तहत अब डेरे की संगत की ओर से हाईवें पर मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगे व उन सभी का रखरखाव भी संगत द्वारा स्वयं ही किया जाएगा। वही अपने देश की आन बान शान तिरंगे को सारी संगत अपने घरों की छतों पर लगाएगी। इस अवसर पर 45 मैंबर प्रेमलता, प्रेमी राजिंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार, लज्जा राम, सविता, अमृति रानी, मा. दर्शनलाल, डा. कर्मबीर, रामनाथ, सुभाष पाहवा, जरनैल सिंह, अवतार सिंह, मा. ज्ञानचंद, सुनील कुमार, रमेश रावत, जसबीर, रोहित कुमार, सचिन, प्रिंस इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here