रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) : उदयपुर में हिन्दू दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में शहर के हिन्दू संगठनों की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहीद उधम सिंह काम्बोज धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वामी महेशाश्रम व बाबा सीता राम ने की। इस मौके पर हिदू समाज के लोगो ने कन्हैयालाल की हत्या के विरोध रोष प्रदर्शन किया व हिन्दू विरोधी जेहादी मानसिकता के लोगो के खिलाफ कड़ा कानून बनाने बारे देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन रादौर तहसीलदार सुरेश कुमार को सौंपा।
इस अवसर पर स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि तालिबानी विचारधारा व जिहादी मानसिकता के लोगो ने जिस प्रकार एक हिन्दू दर्जी की गला काटकर हत्या कर की है वो बहुत ही निंदनीय है आज पूरा हिन्दू समाज भय के माहौल में जी रहा है हिन्दू दुकानदार अपनी दुकानो पर हिन्दू कर्मचारी अपने कार्यालय में व हिन्दू महिलाएं अपने घरों में सुरक्षित नही है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन जेहादी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगो के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए। बैठक में पतजंलि योग समिति ,उद्योग व्यापार मंडल,अग्रवाल सभा,युवा खेल ऐवं रक्तदान संस्था,आर्य समाज,स्वदेशी जागरण मंच,काम्बोज सभा ,सैनी सभा,पंजाबी सभा,भारत विकास परिषद, युवा पंजाबी सभा की ओर से अमित काम्बोज,प्रदीप चौधरी,वीरेंद्र सैनी, डॉ बिमल गर्ग,विनोद सिंगला, डॉ बलदेव सैनी, गुरदयाल सिंह,बख्शीश सैनी, संदीप सैनी, जय प्रकाश कांजनु, जगमाल रतनगढ़,सोम चोपड़ा,मंगत राम बठला,मुकेश अरोड़ा मक्की सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।