रादौर, 1 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र में चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है और चोरी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। कमेटी चौक के समीप से सड़क पर खड़े छोटे हाथी टैंपू से चोरों ने बैटरी चोरी कर ली। सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि बैटरी गायब थी। पास की दुकान के जब सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें एक बाइक सवार चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। जिसकी पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह कमेटी चौक के समीप रहता है और टेंपो चलाता है। रात्रि के समय उसने अपना छोटा हाथी टैंपू दुकान के पास ही खड़ा कर दिया। लेकिन सुबह जब वह उठा तो उसने देखा कि टैंपू से बैटरी गायब थी। उसने आसपास जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक बाइक सवार व्यक्ति उसकी बैटरी चोरी कर ले गया है। जिससे उसे हजारों का नुकसान पहुंचा है।