रादौर, 18 जून (कुलदीप सैनी) : राजकीय उच्च विद्यालय मंधार के छात्र कशिश पोसवाल ने दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 500 में से 470 अंक प्राप्त कर खंड रादौर में प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र की इस उपलब्धि से स्कूल, अध्यापकों व उसके माता पिता का नाम रोशन हुआ है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अभिभावकों को दिया। मुख्याध्यापक विष्णुदत्त कपिल व स्टाफ सदस्यों ने छात्र की इस सफलता पर मिठाई बांटी और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। विष्णुदत्त ने बताया कि उनके स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 26 बच्चों ने दसवीं की वार्षिक परीक्षा दी थी जिसमें 9 बच्चों ने मेरिट लिस्ट व 14 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र कशिश पोसवाल ने 94 प्रतिशत अंको के साथ खंड में पहले स्थान पर रहा है। जबकि स्कूल की छात्रा नैंसी ने 91.6 प्रतिशत अंको से स्कूल में दूसरा व अंजलि ने 90.4 प्रतिशत अंको से तीसरा स्थान हासिल किया है।
-
Read Also| रादौर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी, 20 को फाइनल रिहर्सल – अमित काम्बोज