रादौर – कांजनू – अलाहर मार्ग के खस्ताहाल होने से बढ़ा हादसों का खतरा, जेई ने कहा जल्द शुरू होगा पेचवर्क का कार्य  

68
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) :  कांजनू गांव से अलाहर के बीच बनी सड़क काफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है। टूटी पड़ी सड़क के कारण वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मार्किट कमेटी का इस और ध्यान नहीं है। जिससे लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। कुछ दिन बाद ही किसान अपनी गेहूं की फसल को मंडी में लेकर पहुंचेगें, जिसके चलते क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क के कारण किसान भी काफी चिंतित है।

क्षेत्रीय किसान श्यामलाल, अमन कुमार, प्रेमसिंह, पवनकुमार ने बताया कि यह सड़क वैसे तो कई जगह से टूटी पड़ी है, लेकिन पुलिया के पास तो हालत ज्यादा खराब है।  उन्होंने बताया कि दिन के समय को वाहन चालक जैसे तैसे इस सड़क से गुजर रहे है, लेकिन रात के समय अंधेरा होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। वही एक वाहन चालक नरेश कुमार ने बताया कि उसे प्रतिदिन इस खस्ताहाल मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पंहुचना होता है, लेकिन विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने मार्किट कमेटी से खस्ताहाल इस सड़क मार्ग की मुरम्मत की मांग की है।

जल्द शुरू किया जाएगा पेचवर्क का कार्य 

वही जब इस खस्ताहाल सड़क बारे मार्किटिंग बोर्ड के जेई अरुण पोसवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अप्रैल में इस खस्ताहाल सड़क पर पैचवर्क का कार्य शुरू किया जाना है। जिसके लिए प्रक्रिया जारी है, जल्द सड़क को दुरुस्त कर समस्या का हल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here