रादौर, 3 जून (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव कांजनू के पास पश्चिम नहर में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिला है। शव गली सड़ी अवस्था में हैं। ग्रामीणों ने मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना रादौर प्रभारी राजकुमार का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया है।मामले की जांच की जा रही है।फ़िलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।