रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पवित्र सावन माह की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की टोलियां भी शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई नजर आने लगी है। वही शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शिविर लगाए जा रहे है। रादौर अनाजमंडी में पिछले 13 वर्ष से महर्षि मार्कण्डेश्वर सेवा समिति द्वारा लगाए जाने वाले शिविर की भी शुरुआत कर दी गई है। इस बारे जानकारी देते हुए रणजीत सैनी ने बताया कि वे महादेव की कृपा से पिछले 13 वर्ष से अनाजमंडी में शिविर लगा रहे है, जोकि 24 घंटे शिव भक्तों की सेवा में तत्पर है। उन्होंने कहा कि शिविर में कांवड़ियों के लिए भोजन सहित उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सुरजीत सिंह, मदनलाल, लालचंद, गुलशन कुमार, वीरेंद्र सेवादार, राजकुमार, रामेश्वर, जयराम, बिशन चंद, कैलाश चंद आदि मौजूद रहे।