रादौर – कांवड़ियों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में केस दर्ज 

271
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 25 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सहारनपुर- कुरुक्षेत्र हाइवे पर  रविवार को कांवड़ियों को कार से टक्कर मार घायल करने के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279 व 337 आईपीसी में केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह केस रादौर थाने में तैनात सिक्योरिटी एजेंट ईएसआई रमेश कुमार की की शिकायत पर दर्ज किया है। शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि वह रादौर थाने में बतौर सिक्योरिटी एजेंट तैनात है। 24 जुलाई को उसे सूचना मिली कि एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक ने पैदल चल रहे कांवड़ियों को अपनी कार से टक्कर मार दी और वह कार को मौके पर छोड़ भाग गया। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा। पूछताछ करने पर पता चला कि गांव पसताना थाना निगदू जिला करनाल से करीब 14-15 कांवड़िए पैदल हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गांव जा रहे थे। समय करीब साढ़े 5 बजे एक कार चालक होंडा सिटी कार में लाडवा से रादौर साइड अपनी कार को तेज गति लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था और कार को रौंग साइड में लेजाकर पैदल जा रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवड़िये शिवम, सूरज, राकेश व साहिल को चोटें लगी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here