रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव बसंतपुरा के समीप खेड़ी लक्खा सिंह मार्ग पर एक बाइक सवार को कार चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बसंतपुरा निवासी जसविंद्र सिंह ने बताया कि जब उसका भाई सुरेंद्र सिंह यमुनानगर से अपने काम से वापिस लौट रहा था और वह गांव के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने उसके भाई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई सड़क किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वह भी अपने भाई के पीछे पीछे गांव आ रहे थे। तभी उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया जबकि कार चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। लेकिन उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रैफर कर दिया और वह उसे मुलाना अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसके भाई की तबीयत और अधिक खराब हो गई और डॉक्टरों ने उसे पीजीआई ले जाने को कहा। पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।