रादौर, 14 मई (कुलदीप सैनी) : एसके रोड़ पर छोटाबांस के समीप एक बाइक सवार को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक (बिक्की) पर सवार एक व्यक्ति व एक बच्चा घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया लेकिन घायल व्यक्ति को यमुनानगर रैफर कर दिया गया।
छोटाबांस निवासी अमनदीप ने बताया कि छोटाबांस निवासी कर्मा अपने भतीजे गुरविंद्र के साथ बस स्टैंड की ओर से लौट रहा था। इस दौरान जब वह बकाना मोड़ के समीप पहुंचा तो पीछे से एक आल्टो कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर कर घायल हो गए। कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया लेकिन आसपास के लोगों ने उसका नंबर नोट कर लिया।