रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) : रादौरी रोड पर एक बाइक सवार युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिस कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव खुर्दबन निवासी युवक विशाल अपनी बाइक से रादौरी स्थित कॉलेज में जा रहा था इस दौरान एक तेज रफ़्तार कार चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे सड़क किनारे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आयी। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।