रादौर – किसानों को 400 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए गन्ने का भाव – नरेश लाल 

129
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 15 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय परिषद सदस्य नरेश कांबोज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें किसानों को गन्नें की पेमेंट को लेेकर आ रही समस्या पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही सरकार ने किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ किसानों को साथ लेकर रोष प्रदर्शन करेगी। इस रोष प्रदर्शन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक सरकार किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं कर देती।  नरेश कांबोज ने कहा कि सरकार ने अभी तक न तो किसानों को गन्ने की पेमेंट की है और न ही गन्ने का रेट निर्धारित किया है। पेमेंट न मिलने से किसानों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है, जो किसान पूरी तरह से फसल की आमदन पर ही निर्भर है वह अपने बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे है। वहीं दूसरी ओर खाद व दवाईयां लेने के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। जिसका असर उनकी खेती पर पड़ेगा। प्रदेश सरकार पूरी तरह आंख बंद कर बैठी है। जिससे किसानों का शोषण हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को कम से कम 400 रूपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव दिया जाए और पेमेंट देने की व्यवस्था भी तुरंत प्रभाव से की जाए। अगर जल्द ही उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगें।  इस अवसर पर अमन बकाना, रिंकू धानुपुरा, सिद्धार्थ बकाना, अनिल चमरोड़ी, अमन कांजनू, केशव दामला, सुभाष कांजनू  इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here