रादौर, 3 मई (कुलदीप सैनी) : कुरुक्षेत्र में 29 मई को होने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को आप पार्टी जोन प्रवक्ता शिव कुमार शास्त्री के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। इस मौके पर शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की बनाना तय है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। इस अवसर पर रुपेश पलाका, सतीश शर्मा धौडंग, कुलविंदर कौर, जगमाल खुब्बड, पवन कम्बोज, जंगशेर राणा, रघुवीर सिंह छिंदा , काला राम फौजी आदि मौजूद थे।