रादौर, 13 सितंबर (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक मीडिया प्रभारी कर्ण चानना के कार्यालय पर हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रतनमान पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता जयपाल चमरोडी ने की, जबकि बैठक में जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान रादौर ब्लाक की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें कुलविंद्र सिंह को प्रचार मंत्री और उदय सिंह कुंजल को संरक्षक नियुक्त किया गया। जिन्हें प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने संगठन का बैज लगाकर और पटका पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हर वक्त किसानों के मुद्दे को लेकर चलती है और ईमानदारी से कार्य कर रही है। इस अवसर पर सुभाष गुर्जर, अशोक कांबोज, साहिल सेतिया, सरदार रविंद्र पाल, कर्ण चानना, महिंद्र चमरोडी, नवजोत गोगी, विनोद डांगी, पवन गोयल दामला, ओम प्रकाश शर्मा जुब्बल, गुरदयाल कांंबोज, योगेश्वर दत्त शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।