रादौर, 28 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : गांव लाल छप्पर में एक किसान के घर में खड़े कृषि यंत्रों से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव लाल छप्पर निवासी किसान विजय राणा ने बताया कि वह अपने कृषि यंत्रों को अपने बाड़े में खड़ा करता है। रात के समय अज्ञात व्यक्ति वहां खड़ी कंबाइन व ट्रैक्टर से तीन बैटरी व टूलकिट चोरी कर ली। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।