रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एवं शंका निवारण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के आसपास के कई स्कूलों के 12वीं पास विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने भाग लिया। सत्र का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली अवधि जीवन निर्माण में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यह अवधि विद्यार्थी के आगामी जीवन को सही दिशा तय करने में अहम भूमिका अदा करती है। यदि विद्यार्थी अपने विषयों का चुनाव अच्छे ढंग से और अपनी रुचि अनुसार करते हैं तो न केवल रोजगार प्राप्ति के अवसर सुलभ हो जाते हैं, बल्कि जीवन को सही पथ पर ले जाने में सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न विषय चुनाव से संबंधित अपनी शंकाओं को रखा। काउंसलिंग सदस्यों ने तत्काल ही विद्यार्थियों की शंकाओं का निवारण कर समुचित मार्गदर्शन किया। सभी विषयों से संबंधित शिक्षकों ने विषय चुनाव की उपयोगिता बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रोफेसर सतपाल, डॉक्टर संजय गांधी, प्रो दर्शन सिंह, प्रो गौरव सैनी, प्रो दीपक, डॉ रिंकू शर्मा, डॉ रामास्वामी व डॉ ललिता शर्मा उपस्थित रहे।