रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : एमएलएन स्कूल में कॉमर्स क्विज व वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया गया। कॉमर्स क्विज में पांच टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टीम ऑडिटर और टीम डायरेक्टर विजेता रही। ऑडिटर टीम में खुशी, दिया और शगुन, जबकि डायरेक्टर टीम में पारस ,सात्विक और भौविश विजेता चुने गए। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल प्रमोद ग्रोवर व मोहित कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल बालकृष्ण ने सभी बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं छठी से दसवीं तक के छात्रों ने जिसमें जानवी एंड ग्रुप में लड़का लड़की भेदभाव विषय पर लघु नाटिका के माध्यम से सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। नौवीं कक्षा के कृष् ने भाषण के माध्यम से दहेज प्रथा पर कटाक्ष किया व खुशबू ने कविता के माध्यम से इन सामाजिक बुराइयों के प्रति सभी के मन में चेतना जगाई। इसके साथ ही विभिन्न बच्चों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से सभी बुराइयों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संजीव मंढाण, इंदु मलिक, योगिता आदि मौजूद रहे।