रादौर, 13 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व पूर्व चेयरमैन डॉ ऋषिपाल सैनी ने मंगलवार को रादौर स्थित अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के समय से बंद कई ट्रेनों को ठहराव की मांग की। उन्होंने कहा कि सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण दैनिक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरस्वती नगर की कई पंचायतों ने कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी को एक ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से इस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 14522 व 14682 सुबह तथा 04523 व 14521 को शाम को कम से कम 30 सेकेंड के ठहराव की मांग की है। इस मौके पर सरपंच खुर्दबन सुभाष सैनी, सतीश खुर्दबन आदि मौजूद रहे।